प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना | Pradhanmantri Murdra Loan Yojana 2021

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत सभी आवेदन कर्ताओं को 10 लाख तक का लोन दिया जाएगा| 2020 में इस योजना को फिर से लागू किया गया है|इस योजना में आवेदन कैसे करना है क्या है योजना के लाभ आइए जानते हैं इस योजना से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें|

Pradhanmantri Murdra Loan Yojana

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना को पूरे भारत में लागू किया गया है| मुद्रा लोन योजना का फायदा कोई भी व्यक्ति ले सकता है| जो अपना व्यवसाय खोलना चाहता है या अपने व्यवसाय को और आगे बढ़ाना चाहता है| भारत सरकार प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना को बढ़ावा दे रही है|

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस योजना को शुरू किया गया जो आज के समय में एक बहुत बड़ी योजना बन गई है| इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य रोजगार को बढ़ावा देना है और गरीबी को दूर करना है|

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन श्रेणियां

  1. शिशु लोन– आवेदन कर्ताओं को शिशु लोन के तहत 50000 का लेना उपलब्ध करवाया जाएगा|
  2. किशोर लोन– किशोर लोन के अंतर्गत आपको 50000 से लेकर 500000 तक का लोन मिलेगा|
  3. तरुण लोन– यह इस योजना का सबसे बड़ा लोन है इसमें आपको 10 लाख तक की राशि दी जाएगी|
  4. तरुण लोन- केवल उन लोगों को प्रदान किया जाता है जो सामूहिक रूप पर अपना कोई रोजगार शुरू करना चाहते हो इसमें आपको अपना शपथ पत्र भी देना पड़ेगा कि हम समूह के कुछ लोग साथ मिलकर रोजगार को शुरू करना चाहते हैं|

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लाभ

  • भारत का कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकता है|
  • इस योजना में न्यूनतम 50000 रुपए का लोन लिया जा सकता है|
  • मुद्रा लोन योजना में अधिकतम 10 लाख तक का लोन लिया जा सकता है|
  • 18 से 55 वर्ष की उम्र तक कोई भी लोन ले सकता है|
  • योजना से नए उद्योगों की स्थापना होगी|
  •  महिलाओं को भी इस योजना का लाभ मिलेगा|
  •  योजना अनुसार कम शर्तों पर लोन प्राप्त होगा|
  •  छोटे दुकानदारों को भी योजना का पूर्ण लाभ मिलेगा| 
  • 10 करोड लोगों को इस योजना के अंतर्गत लाभ अंकित किया जाएगा|
Mradhanmantri Murdra Loan Yojana 2021

PM Mudra Loan Document

  • आधार कार्ड अनिवार्य है|
  • पहचान पत्र वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस|
  • राशन कार्ड|
  • बैंक खाते कि पिछले 3 महीने की स्टेटमेंट|
  • पैन कार्ड|
  • पासपोर्ट साइज दो फोटो| 

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन पात्रता 

  • देश के छोटे बड़े सभी दुकानदारों को इस योजना का लाभ मिलेगा|
  • योजना में फल सब्जी मिठाई ब्यूटी पार्लर कच्चे उद्योग कारखाने आदि सभी को लाभ मिलेगा| 
  • देश का कोई भी स्त्री पुरुष अपने रोजगार को पढ़ाने के लिए आवेदन कर सकता है|
  • रोजगार को बढ़ावा मिलेगा|


मुद्रा लोन बैंक

आप किसी भी बैंक से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन ले सकते हैं यह लोन देश के अधिकतम बैंकों में प्रदान किया जा रहा है| अधिक जानकारी के लिए अपने आप नजदीकी बैंक में संपर्क करें|

पीएम मुद्रा लोन ब्याज दर


योजना में आपको ब्याज दर वही मिलेगा जो बैंक निर्धारित करेगा यानी बैंक की जो ब्याज दर होगी आपको उसी ब्याज दर पर लोन मिलेगा अलग-अलग बैंकों की अलग-अलग ब्याज दरें होती हैं| प्राइवेट बैंक के अनुसार सरकारी बैंकों की ब्याज दरें कम होती हैं|

आप योजना का लाभ तभी उठा सकते हैं| जब आप किसी भी बैंक में डिफाल्टर घोषित ना हो यदि आपने बैंक से लोन लिया है और उसे समय पर बैंक को नहीं दिया है| तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे|

मुद्रा लोन लेने की प्रक्रिया

मुद्रा लोन लेना बहुत ही सरल है आइए जानते हैं कैसे मुद्रा लोन लिया जाएगा|

  • आप मुद्रा लोन लेने के लिए अपने नजदीकी बैंक में जाएं|
  •  मुद्रा लोन फॉर्म लेकर उसे ध्यानपूर्वक भरे|
  • अपने बताए गए दस्तावेजों को इसके साथ लगाएं| 
  • मुद्रा लोन फॉर्म के साथ अपने व्यवसाय का एक एफिडेविट लगाएं |
  • बैंक द्वारा निर्धारित औपचारिकताओं को पूर्ण करें|
  •  निर्धारित औपचारिकताओं के पूर्ण होने के बाद ऋण मंजूर होगा| 

मुद्रा कार्ड

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन लेने वाले सभी लोगों को मुद्रा कार्ड दिया जाएगा जो डेबिट कार्ड की तरह है| इसका इस्तेमाल किसी भी एटीएम मशीन में किया जा सकता है| मुद्रा कार्ड बिल्कुल एटीएम कार्ड की तरह होगा मुद्रा कार्ड का चार अंक का पासवर्ड होगा| मुद्रा कार्ड में मिलने वाले पैसे का उपयोग आप अपनी सूझबूझ अनुसार करेंगे| 

यदि आप योजना से संबंधित और जानकारी चाहते हैं| तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं| 
 
Sarkari Yojana Mradhanmantri Murdra Loan Yojana, Mradhanmantri Murdra Loan Yojana 2021, PM 

Post a Comment

0 Comments